हम एक प्रगतिशील सुव्यवस्थित, सुसज्जित, सुसंगठित राजकीय संस्था है| शिक्षा के क्षेत्र विद्यालय के योगदान एवं अनुभव को एक शताब्दी से अधिक समय हो चुका है| परन्तु विद्यालय ने नित प्रतिदिन परिवर्तित होते हुए परिदृश्य के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में नवीनता बनाये रखी है| हमारा ध्येय है कि छात्राओं में सफल कर्मठ एवं नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण नागरिक का विकास हो जो हमारे राष्ट्र के भविष्य के रूप में विकसित हो तथा हम इस ध्येय को पाने में सदैव ही सफल ही रहें|

वर्तमान परिदृश्य में हाइब्रिड शिक्षण विकास के क्रम का अभिन्न अंग बन चुका है| इस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी प्रकार की आपातकालीन परिस्थति में भी शिक्षण प्रक्रिया अनवरत रहेगी| इसके निर्माण के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिवार को बधाइयाँ एवं शुभाशीष के साथ-साथ में विद्यालय के सफल भविष्य की कामना करता हूँ|

शिक्षक, शिक्षार्थी एवं जनसामान्य को जोड़ने के उद्देश्य से विकसित की गयी इस वेबसाइट के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बरेली को अनंत शुभकामनाएं एवं शुभाशीष|

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बरेली सदैव से ही मील का पत्थर रहा है| विद्यालय को सांस्कृतिक धरोहर से लेकर नवीनतम सभ्यता एवं ज्ञान से जोड़कर उनमे एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है| वर्तमान में शिक्षा मात्र शिक्षार्थी, शिक्षक एवं शिक्षण कक्ष अथवा विद्यालय परिसर तक ही सीमित नहीं रह गयी है| ऐसे में वैश्वीकृत शिक्षा के लिए इस पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसके लिए में मंडल के आदित्य एवं पांडित्य मार्गदर्शक आदरणीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, बरेली महोदय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ| आशा करती हूँ कि सबके सहयोग से हमारा यह प्रयास विध्यार्तियों को नवीनता एवं सफलता के उच्चतम शिखर तक ले जायेगा|
Copyright © 2023, All Rights Reserved by GGIC, Bareilly (U.P.).
Powered by: KSquare Technologies